Translations:Lord of the World/15/hi

From TSL Encyclopedia

गौतम के पुराने कार्यालय (कॉस्मिक क्राइस्ट एंड प्लेनेटरी बुद्ध) को मैत्रेय ने संभाल लिया तथा मैत्रेय के पुराने कार्यालय विश्व शिक्षक को जीसस और उनके प्रिय मित्र एवं शिष्य सेंट फ्रांसिस (कुथुमी) ने संभाल लिया। यह सारा समारोह रॉयल टेटन रिट्रीट में हुआ था। लॉर्ड लांटो ने दूसरी किरण के चौहान का पद १९५८ में ग्रहण किया; यह पद पहले कुथुमी के पास था। इसी समय नाडा ने छठी किरण के चौहान का पद ग्रहण किया, जो कि पहले के युग (मीन युग) में जीसस के पास था। जीसस मीन युग के अधिपति भी थे।