ईसा मसीह की माँ मेरी

From TSL Encyclopedia
Revision as of 12:45, 16 December 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "सेंट पैट्रिक ने आयरलैंड में स्थापित त्रिदेव ज्योत के फोकस पर ध्यान केंद्रित किया - उन्होंने शेमरॉक के माध्यम से जीवात्मा, आत्मा और परमात्मा की एकता तथा...")
मदर मेरी, रुथ हॉकिंस

मदर मेरी पंचम किरण की दिव्य सहायिका तथा महादेवदूत रफाएल की समरूप जोड़ी हैं।

शुक्र ग्रह पर इनका कार्य

महादेवदूत होने के बावजूद मेरी ने भौतिक अवतार लिया था। पृथ्वी पर जन्म लेने से पहले मेरी शुक्र ग्रह पर रहतीं थीं। शुक्र ग्रह पर मेरी की नियुक्ति कर्म के स्वामी ने की थी ताकि हव्वा के पतन के बाद उनके द्वारा स्त्री किरण के उत्थान को दर्शाया जा सके। वहाँ उन्होंने उन उन साम्राज्यों के बीच सेवा की जिनकी ऊर्जा आकाशीय स्तर पर केंद्रित है और जिन्होंने हजारों वर्षों से सद्भाव और प्रेम के नियमों द्वारा दिव्य माँ की सभ्यता व् संस्कृति को बनाए रखा है।

शुक्र ग्रह पर लंबे समय तक रहने के दौरान मेरी को धरती पर रहने और मानव जाति द्वारा की गई ब्रह्मांडीय सम्मान की लौ की विकृति को चुनौती देने के लिए तैयार किया गया था ताकि वे मनुष्यों में ईश्वर के नियमों का पालन करना सीख जाएँ - ये ईश्वर के वो नियम हैं जो अणुओं की गति तथा आकाशीय पिंडों के लय को बनाये रखते हैं। मेरी अपने साथ लेडी वीनस के आग्नेय तत्त्व के एक बड़ा हिस्सा लेकर आयीं थीं, जो उनके प्रेम से परिपूर्ण था, और मेरी के ऊपर मानव जाति में स्त्रीत्व को पुनः जागृत करने की ज़िम्मेदारी थी।

पृथ्वी पर जन्म

एटलांटिस

एटलांटिस के शुरुआती दिनों में मेरी ने हीलिंग टेम्पल में कार्य किया जहां उन्होंने ईश्वर की पवित्र लौ की देखभाल की और चिकित्सा की विभिन्न विधाओं का अध्ययन किया। उन्होंने ईश्वर के मन में स्थित जीवात्मा की शुद्ध संकल्पना के प्रति अपने मन को एकाग्र किया और उसके प्रति समर्पण करना भी सीखा। इसकी वजह से न सिर्फ हीलिंग टेम्पल में लौ बरकरार रही वरन पूरे एटलांटिस में इसका विस्तार भी हुआ। मेरी के हृदय की पवित्र लौ और ईश्वर के प्रति भक्ति उनके चेहरे पर चमकती थी, और उस मंदिर में आने वाले सभी लोग ये स्पष्ट रूप से देख भी सकते थे। इस जन्म में मेरी अविवाहित रहीं और उन्होंने अपना पूरा जीवन इस मंदिर की सेवा में अर्पित किया।

राजा डेविड की माँ

जब पैगम्बर शमूएल पृथ्वी पर थे तब मेरी जेसी नमक व्यक्ति की पत्नी थीं और उसके आठ बेटे थे। मेरी ने अपने हर जन्म में सदैव माँ की लौ को दर्शाया और इस जन्म में भी उन्होंने अपने पहले सात पुत्रों में आत्मा की सातों किरणों के प्रकाश को बढ़ाया। परन्तु अपने सबसे छोटे पुत्र, डेविड, में उन्होंने न केवल इन सातों किरणों के गुणों का विस्तार किया बल्कि आठवीं किरण का प्रकाश भी बढ़ाया। इन सभी गुणों को राजा डेविड ने अपने शासन काल के दौरान दिखाया और अपने भजनों में लिखा भी।

डेविड ने ईसा मसीह के रूप में पुनर्जन्म लिया था - सो, भजन संहिता द्वारा इस्राएलियों को आत्म-प्रवीणता प्राप्त करने वाले व्यक्ति की शिक्षाओं का ज्ञान मिला, जबकि जेनटिल्स (जो यहूदी नहीं हैं) ईसा मसीह द्वारा दिए गए ज्ञान पर चिंतन करते हैं - और सभी उनके (राजा डेविड, जिन्हें इस्राएल और नए यरूशलेम के राजा के रूप में जाना जाता है) द्वारा निर्धारित लक्ष्य तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं। और इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आज यरूशलेम शहर के ऊपर स्थित सेनेकल (Cenacle) के ऊपरी कमरे में जहाँ ईसा मसीह और उनके शिष्यों ने अंतिम भोज मनाया था, जहाँ ईसा मसीह अपने पुनरुत्थान के बाद प्रकट हुए थे, और जहाँ पवित्र आत्मा का अवतरण हुआ था - ईसाई प्रार्थना करते हैं। और उसी घर के निचले हिस्से में एक मंदिर है जहाँ यहूदी डेविड की कब्र पर पूजा करते हैं। जो लोग मेरी की पूजा करते हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की मेरी यहूदियों और ईसाईयों दोनों की माँ हैं।

द वर्जिन ऑफ द रॉक्स, लियोनार्डो दा विंची (१४८३–८६)
द होली फैमिली, राफेल फ्लोरेस (१८५७)

जीसस की माँ

पृथ्वी पर अपने अंतिम जन्म में मेरी पदक्रम के आदेशानुसार जीसस के जन्म हेतु आगे आयीं। जीसस का कार्य रसायन शास्त्र के नियमानुसार मनुष्य को पाप, बीमारी और मृत्यु पर प्राप्त करने का रास्ता दिखाना था। बचपन में ही मेरी को विज्ञान में प्रशिक्षित करने के लिए एक मंदिर में रखा गया था। उनकी समरूप जोड़ी, महादेवदूत राफेल, ने अन्य देवदूतों और देव और देवी मेरु के साथ मिलकर उन्हें मातृ सिद्धांत का विकास करने में सहायता की ताकि उनकी चेतना जीसस को जन्म देने के लिए तैयार हो पाएं।

बचपन में मेरी ने अपनी चेतना को एटलांटिस पर अपने पिछले जन्म के दौरान प्राप्त किये गए ज्ञान पर केंद्रित किया। मेरी और जीसस की सुरक्षा के लिए जोसेफ (सेंट जर्मेन का एक अवतार) को भेजा गया था। ये तीनो मिलकर एक पवित्र परिवार का निर्माण करते हैं, और त्रिदेव ज्योत भी इन्हीं से बनती है - यह ही पूरे ईसाई धर्म का आधार है।

इस जन्म से हज़ारों साल पहले, मेरी ने पाँचवीं किरण का आह्वान किया था। उन्होंने इस बात का भी अध्ययन किया था कि आत्मा का सही रूप क्या है और उसे कैसे धारण किया जा सकता है; इसके लिए किस वस्तु की आवश्यकता है - फूल, मंदिर, लौ, कोई कलाकृति या फिर एक पूरी सभ्यता! चाहे कुछ भी हो पर एक ऐसी जीवनधारा अवश्य होनी चाहिए जो इस कार्य के प्रति पूर्णरूप से समर्पित हो, जो इसके विभिन्न अंशों की कल्पना कर पाए और जिसकी चेतना इतनी सशक्त हो कि पवित्र आत्मा की ऊर्जावान शक्ति उस चेतना से प्रवाहित हो इसे रूप और जीवन दे पाए। यह कार्य ईश्वरत्व के मातृत्व की स्त्री किरण के प्रतिनिधि का है। मेंरी ने जीसस के लिए इस भूमिका को निभाया, और इसलिए उनकी चेतना के माध्यम से जीसस में पवित्रता, शक्ति और प्रेम का उदय हुआ जिसने वे अपने मिशन को पूरा करने में समर्थ हुए।

जीसस सुदूर पूर्व हिमालय में काफी समय मैत्रेय बुद्ध के शिष्य बनकर रहे और जब वे वापिस लौटे तो उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया। यह समय उनकी माँ मेरी के लिए बहुत चुन्नोती पूर्ण था, और यह कहना गलत नहीं होगा की मेरी द्वारा पांचवीं किरण के आह्वान ने ही मेरी को अंत तक जीत के सांचे को बनाए रखने में सक्षम बनाया।

बाद के वर्ष

चालीस दिन की अवधि के बाद, जिसके दौरान जीसस धर्मदूतों और ऊपरी कमरे की पवित्र महिलाओं के सामने प्रकट हुए, मेरी ने उन अनुयायियों को इकट्ठा किया जिन्होंने स्वयं को दीक्षा में निहित रहस्यों में भाग लेने के लिए तैयार किया था। ये शिष्य अक्सर जीसस के पवित्र वचनों को सुनने तथा उनके निर्देश प्राप्त करने करने के लिए एकत्रित होते थे। पेंटिकोस्ट (Pentecost) के दिन पवित्र आत्मा के अवतरण द्वारा इन्हें पृथ्वी पर ईश्वर के समतुल्य बनाया गया - इनकी आत्माओं के समर्पण ने ही ईसाई चर्च की नींव रखी।

मदर मेरी को प्रकाश वाहकों के समुदाय का मुखिया माना जाता है। इस समुदाय में धर्मदूत, शिष्य, पवित्र महिलायें सभी आते हैं। मेरी पवित्र भूमि, भूमध्य सागर और एशिया माइनर में प्रवाहित होने वाली आत्मिक ऊर्जाओं का वास्तविक स्रोत थीं। मेरी के हृदय से निकलते पवित्र आत्मा की अग्नि के संकेंद्रित छल्ले पिता-माता के आलिंगन के सामान स्नेहपूर्वक पूरी मानवता को आत्मसात करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि मेरी ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष यरुशलम में बिताए और लगभग 48 वर्ष में उन्होंने अपने भौतिक शरीर का त्याग किया। स्थानीय परंपरा के अनुसार मेरी को यरुशलम में होने वाले उत्पीड़न से बचाने के लिए जॉन इफिसुस नामक शहर ले गए।[1]

किंवदंती है कि प्रारंभिक चर्च की माँ (मदर मेरी) ने पृथ्वी के विकास के लिए माउंट ज़िओन में एक घर - जो कि सेड्रॉन वैली और माउंट ऑफ़ ऑलिव्स से दिखता था - माँ की लौ को बनाये रखा था। इस घर में ऊपर के कमरे में (जहाँ शिष्य एकत्रित हुआ करते थे ) पहला ईसाई चर्च स्थापित किया गया था, और यहीं से मेरी ने अपने अंतिम वर्षों के दौरान लोगो की सेवा की थी। इस स्थान को मदर मेरी का शयनस्थान मानकर ईसाई इसकी पेहरदारी करते हैं।

मेरी का शरीर त्याग

डमस्कस के सेंट जॉन के अनुसार सेवा और दीक्षा की शानदार अवतार मेरी अपने अंत समय कब्र (जिसमे शिष्यों ने उनके पार्थिव शरीर को रखा था) से निकल गयी थीं। तीन दिन बाद जब उनकी कब्र खोली गयी तो वहां लिली के बारह सफ़ेद फूल मिले।

मृत्योपरांत ईसाईयों ने मेरी को स्वर्ग की रानी की उपाधि से अलंकृत किया और उन्हें विश्व माता का प्रतिनिधि भी कहा। यद्यपि सभी महिला दिव्यगुरु विश्व माता की प्रतिनिधि हैं और उनकी लौ अपने पास रखती हैं, मदर मैरी को हम मातृत्व का आदर्श, और सभी माताओं की माँ मानते हैं।

१९५४ तक जीसस और मदर मेरी ने छठे युग के लिए पुरुष और स्त्री किरणों को केंद्रित किया। उसके बाद सेंट जर्मेन और पोर्टिया ने सातवीं किरण पर आने वाले सातवें युग के निर्देशकों का पदभार संभाला।

मेरी का प्रकटन

मेरी ने १५ अगस्त को होना शरीर छोड़ा था। इसके बाद से वे कई बार दुनिया भर में प्रकट हुई हैं, और कई बार उन्होंने लोगों को चमत्कारिक रूप से स्वस्थ किया है। पृथ्वी पर अपने अंतिम जन्म के बाद के कुछ वर्षों में उन्होंने भविष्य के अपने प्रकटनों के लिए मंच तैयार किया था - उस दौरान उन्होंने जॉन द बिलवेड और पाँच अन्य लोगों के साथ दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया था।वे सबसे पहले मिस्र के लक्सर में स्थित एसेंशन टेम्पल गए। इसके बाद वे जल मार्ग द्वारा भूमध्य सागर के पार क्रेते द्वीप पर गए - रास्ते में वे जिब्राल्टर जलडमरूमध्य से होते हुए पुर्तगाल में फ़ातिमा, दक्षिणी फ्रांस में लूर्डेस, ब्रिटिश द्वीप में ग्लैस्टनबरी और आयरलैंड में रुके। इन सभी स्थानों पर मेरी और उनके साथियों ने लोगों का ध्यान पाँचवीं किरण की ओर केंद्रित किया और भविष्य में आत्मिक चेतना के विस्तारण का काम करने वालों के लिए नींव तैयार करी।

मेरी की इन सभी यात्राओं ने ग्रीस में धर्मगुरु पॉल के काम और फ़ातिमा और लूर्डेस में उनके खुद के प्रकट होने की नींव रखी। अंतिम भोजन के समय जीसस द्वारा इस्तेमाल किया गया प्याला होली ग्रेल ग्लास्टनबरी के एक कुएँ में दफना दिया गया था। यहाँ पर आत्मा की लौ भी लगाई गई थी जिसने बाद में राजा आर्थर को राउंड टेबल के शूरवीरों का गठन करने और होली ग्रेल की खोज के लिए प्रेरित किया।

सेंट पैट्रिक ने आयरलैंड में स्थापित त्रिदेव ज्योत के फोकस पर ध्यान केंद्रित किया - उन्होंने शेमरॉक के माध्यम से जीवात्मा, आत्मा और परमात्मा की एकता तथा त्रिदेव के आस्तित्व के बारे में भी बताया। पन्ना जैसी हरी उपचारात्मक लौ आज तक आयरलैंड का प्रतीक है, और यह उन सात प्रतिनिधियों द्वारा की गयी बहुत पहले की गयी उस यात्रा की भी याद दिलाती है जिनकी सात किरणों के प्रति भक्ति ने उन्हें पूरे यूरोप और अंततः पश्चिमी गोलार्ध में ईसाई धर्म के विस्तार का मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम बनाया।

Specific appearances of Mary

For information about specific appearances of Mary, see:

The age of the Mother

The Virgin of the Globe

The Aquarian age is the age of the Mother and the Holy Spirit. It is the age when we are meant to experience and express the Mother aspect of God. Coming to understand this feminine aspect of God can liberate the creative feminine energy within us, both man and woman—the energy of beauty and creativity, intuition and inspiration.

The concept of God as Mother is not new to Eastern spirituality. The Hindus meditate upon Mother as the Goddess Kundalini, describing her as the white light, or the coiled serpent, that rises from the base of the spine to the crown, activating levels of spiritual consciousness in each of the chakras (spiritual centers) through which that light passes along the way. Whether we are male or female, we are intended to raise this sacred light of our innermost being that lies dormant within us. The key to unlocking this energy, the Kundalini, is adoration of the Mother principle.

The raising of the Mother light is a part of Western tradition also. It is for this purpose that Mother Mary appeared to several of the saints with the safe and sound method of raising the Mother light through the Hail Mary and the rosary. The saints have been portrayed with a white light, or halo, around their heads because they have raised the Kundalini and opened their crown chakras. They have entered into the bliss of God. The great Christian mystics such as Saint John of the Cross, Saint Thérèse of Lisieux and Padre Pio have all had this inner experience—so filled with the divine passion, the bliss of the Beloved, as to defy comprehension.

The Hail Mary

As we enter this new era, Mother Mary has released a New Age Hail Mary and a New Age rosary. In giving the Hail Mary, Mary has asked us to affirm that we are sons and daughters of God rather than sinners. She also asks us to affirm our victory over sin, disease and death.

Hail, Mary, full of grace
the Lord is with thee.
Blessed art thou among women
and blessed is the fruit of thy womb, Jesus.
Holy Mary, Mother of God,
Pray for us, sons and daughters of God,
Now and at the hour of our victory
Over sin, disease and death.

The impact of Mother Mary’s service and intercession throughout the centuries is almost incalculable. She urges us to fast and pray and to give the rosary. Mother Mary has said:

I extend to you, then, access by the rosary—by the rosary—to my causal body, to the attainment on those fourteen stations that I have gained throughout my long spiritual history. I give you, therefore, the opportunity to receive that power and attainment that God has given me as my great Teacher. And as I am his servant, this I transmit to you that it might become close to the physical world and the physical problem through your own physical body and heart.[2]

Mary’s service today

Today she works with the master El Morya and the Darjeeling Council in their service to the will of God on behalf of all mankind. She has a blue cape focusing that will and its intense protection for the Christ consciousness emerging within every soul, and when called upon, she will place that cape around all who are in need of the protection of a mother’s love. She renders assistance with Archangel Gabriel in preparing the way for the incoming children, in teaching the parents and in guiding the body elementals in forming their physical bodies.

Mary’s focus of the Sacred Heart in the Resurrection Temple is the focus of the threefold flame commemorating the mission of the Christ of the Holy Trinity. Her service with Saint Germain and Jesus laid the foundation for two thousand years of Christian belief and service and also for the coming age.

Mary says, “My appearances through the centuries have centered on the request for prayer and for the giving of the rosary for the saving of souls. Millions have been saved because millions have responded to my call.”[3] In her appearances at Fátima, Medjugorje and other places in the world, Mary has told of what may come upon the earth if we do not heed her warnings.

In 1984 Mother Mary said:

I live with the Fátima prophecy. I live with its message. And I go from door to door and heart to heart knocking, asking for those who will come and pray with me—pray the violet flame or the rosary or the calls to Archangel Michael. But above all, pray. For by thy prayer is the open door extended, and the angels come stepping through the veil to prevent disaster and calamity.[4]

Miracles have occurred again and again through her intercession. When the atomic bomb was dropped on Hiroshima in 1945, eight men living eight blocks from the center of the nuclear blast were miraculously untouched. One of them, Father Hubert Shiffner, S.J., explained, “In that house the rosary was prayed every day. In that house, we were living the message of Fatima.”[5]

This blessed Mother is fierce in the protection of her children and outspoken on the ills of society:

The land is plagued with darkness upon the screens of the invention of the motion picture. The land is plagued with darkness over the churches devoted to honor my Son’s name. The land is plagued with darkness as the political candidates struggle among themselves seeking a temporal crown.... The elementals have communicated recently with one another, and they are preparing to execute cataclysmic strands of destruction that have only begun in the world order. And this shall come to pass unless the teachings of God shall be fulfilled in the hearts of many men and women presently totally dedicated to their own selves without understanding the great needs of humanity.[6]

Until a correct understanding of the I AM THAT I AM be made known across the land, governments will fall, economies will crumble, churches will come to ruin, darkness will cover the land, famine will be present, and souls will be lost.[7]

Within my Sacred Heart is the acceleration of light this day ... unto the judgment of those who have persistently denied the miracles of the Virgin Mary.... Let there be the judgment of the false teachers who have stolen into the churches with their false theology.... Everyone who has interfered with the birth of these little ones—everyone who has advocated abortion from the pulpits of the churches, I tell you they will suffer exactly the karma that is written in sacred scripture spoken by my Son,[8] and it will not be withheld this day![9]

The immaculate concept

Mother Mary is one of the great teachers of mankind. She instructs us in the science of the immaculate concept, the pure concept or image of the soul held in the mind of God. The immaculate concept is any pure thought held by one part of life for and on behalf of another part of life, and it is the essential ingredient to every alchemical experiment without which it will not succeed. The ability to hold the image of the perfect pattern to be precipitated, to see the vision of a project complete, to draw a mental picture, to retain it and to fill it in with light and love and joy—these are keys to the science that Mother Mary and Saint Germain teach.

God is the supreme practitioner of the science of the immaculate concept. No matter how far man might wander from his individuality, God ever beholds man in the image of Reality in which he created him. This science of the immaculate concept is practiced by every angel in heaven. It is that law that is written in the inward parts of man, known by his very heart of hearts, yet dim in the memory of his outer mind. It is based on the visualization of a perfect idea that then becomes a magnet that attracts the creative energies of the Holy Spirit to his being to fulfill the pattern held in mind.

Lily of the valley

Retreats

Main article: Resurrection Temple

The temple of Archangel Raphael and Mother Mary is in the etheric realm over Fátima, Portugal. Mother Mary also serves with Jesus in the Resurrection Temple over the Holy Land.

Mary blue, the color that we associate with Mother Mary’s love, is almost an aqua—blue tinged with a bit of green—and through it her devotion to healing radiates to all who call to her for assistance. Her fragrance and flame-flower is the lily of the valley, and her keynote is the “Ave Maria” by Schubert.

For more information

For more detailed information about Mary’s embodiments and her service to the earth, see:

Elizabeth Clare Prophet, Mary’s Message for a New Day

Elizabeth Clare Prophet, Mary’s Message of Divine Love

Sources

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, The Masters and Their Retreats, s.v. “Mary, the Mother of Jesus.”

Elizabeth Clare Prophet, Mary’s Message of Divine Love, Introduction.

  1. क्ट्स १:१४
  2. Mother Mary, “To Prick the Conscience of the Nations,” Pearls of Wisdom, vol. 27, no. 48, September 30, 1984.
  3. Mother Mary, February 24, 1980.
  4. Mother Mary, “The Continuity of Being,” Pearls of Wisdom, vol. 27, no. 63, December 30, 1984.
  5. Francis Johnston, Fatima: The Great Sign (Washington, N.J.: AMI Press, 1980), p. 139.
  6. Elizabeth Clare Prophet, Mary’s Message for a New Day, pp. 258, 260.
  7. Mother Mary, “Behold the Handmaid [Shakti] of the Lord!” December 31, 1977.
  8. “But whoso shall offend one of these little ones which believe in me, it were better for him that a millstone were hanged about his neck, and that he were drowned in the depth of the sea” (Matt. 18:6).
  9. Mother Mary, “The Right Arm of the Mother,” January 28, 1979.